Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी है। खीरगंगा में आई बाढ़ के चलते पूरा धराली बाजार मलबे और पानी की चपेट में आ गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
तेज बहाव के कारण कई होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, कुछ पूरी तरह से ढह गई हैं। जैसे ही पानी गांव की तरफ बढ़ा, लोग दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे। राहत कार्य के लिए सेना, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई हैं और बचाव अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है।
Read Also:
- Satya Pal Malik Death News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 78 वर्ष की उम्र में निधन
- Gold Price Update: आज सोने के दाम में गिरावट जानें कितना सस्ता हुआ सोना
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से तबाही,
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार सुबह उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में अतिवृष्टि के कारण कुड गदेरे में अचानक उफान आ गया, जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन बकरियां बह गईं। अचानक आई इस आपदा से इलाके में अफरातफरी मच गई। मौसम विभाग के निदेशक रोहित थपलियाल के अनुसार, प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश के दौर जारी रहने के आसार हैं। वहीं, भारी बारिश के चलते सुरक्षा की दृष्टि से देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिलों में मंगलवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
Uttarkashi Cloudburst: दुखद घटना पर सीएम धामी की संवेदना
Uttarkashi Flood: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से हुई भारी तबाही पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से जो नुकसान हुआ है, वह बेहद पीड़ादायक है। सीएम धामी ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी न रहे, इसके लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य टीमें लगातार युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता से हालात पर नजर बनाए हुए है और वे खुद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं, ताकि जरूरत के मुताबिक तुरंत कार्रवाई हो सके।
Uttarakhand Cloudburst: हेलिकॉप्टर से राहत-बचाव के लिए केंद्र से मदद मांगी गई
Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद राहत-बचाव कार्यों को तेज़ी से अंजाम देने के लिए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को मिली शुरुआती जानकारी के आधार पर विभाग ने दो एमआई हेलिकॉप्टर और एक चिनूक हेलिकॉप्टर की मांग की है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके और ज़रूरी राहत सामग्री समय पर पहुंचाई जा सके।
Read Also:
- Uttarakhand Cloudburst News Live: धराली में राहत कार्य जारी, 150 रेस्क्यू, केरल के 28 पर्यटक लापता
- Uttarakhand Cloudburst News Live: उत्तराखंड के सांसदों से अमित शाह ने ली हादसे की जानकारी, हर्षिल घाटी में सैलाब में 4 की मौत.. हर अपडेट
- Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने से तबाही, 4 की मौत, हाईवे जर्जर, राहत-बचाव तेज़
- UP TGT Exam Date 2025 OUT: कब होंगे यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम? पूरी जानकारी यहां
- Satya Pal Malik Death News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 78 वर्ष की उम्र में निधन
Uttarakhand Cloudburst: यमुनोत्री हाईवे पर भारी नुकसान, स्यानाचट्टी के पास 25 मीटर सड़क धंसी
Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। रविवार देर रात से जारी तेज़ बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे का स्यानाचट्टी के पास करीब 25 मीटर हिस्सा धंस गया, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। साथ ही, इलाके की पहाड़ियों से लगातार बोल्डर गिरने का सिलसिला भी जारी है, जिससे खतरा और बढ़ गया है। गंगोत्री हाईवे भी दिनभर कई जगहों पर मलबा और भूस्खलन की वजह से अवरुद्ध रहा। ओजरी डाबरकोट और कुपड़ा मोटर मार्ग के पास मलबा और सड़क धंसने की घटनाओं ने यात्रा को और भी मुश्किल बना दिया है। मानसून की बारिश इस बार लगातार यमुनोत्री मार्ग पर बाधा बन रही है।

यमुनोत्री हाईवे पर रेस्क्यू जारी, एनएच विभाग को भारी दिक्कत
Uttarakhand Cloudburst: लगातार बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट, पालीगाड़ और स्यानाचट्टी के पास एनएच विभाग ने आवाजाही तो शुरू करवा दी है, लेकिन स्यानाचट्टी के पास करीब 25 मीटर सड़क धंस जाने से मार्ग खोलने में मशीनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच के ईई मनोज रावत खुद मौके पर पहुंचे और बताया कि तेज बारिश के कारण मरम्मत कार्य में रुकावट आ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रयास है कि शाम तक धंसी सड़क के भीतर की ओर कटिंग कर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई जा सके। उधर, गंगोत्री हाईवे पर भी डबराणी, नाग मंदिर और नेताला के पास मलबा आने से करीब 1 से 2 घंटे तक आवाजाही बाधित रही, जिसे बीआरओ की मदद से दोपहर बाद बहाल कर दिया गया।
Join for more Updates: Learn India news
FAQ
Uttarkashi Cloudburst में कितने लोगों की मौत हुई?
बादल फटने से अभी तक 4 लोगों की मौत हुई कई लोग अभी भी हैं लापता।
Uttarakhand में कहाँ बादल फटा है?
उत्तराखंण्ड के उत्तरकाशी में बादल फटा है जिससे बहुत तबाही मची। अमित शाह और CM धामी ने जताया दुःख।
-
Uttarakhand Cloudburst News Live: धराली में राहत कार्य जारी, 150 रेस्क्यू, केरल के 28 पर्यटक लापता
-
Uttarakhand Cloudburst News Live: उत्तराखंड के सांसदों से अमित शाह ने ली हादसे की जानकारी, हर्षिल घाटी में सैलाब में 4 की मौत.. हर अपडेट
-
Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने से तबाही, 4 की मौत, हाईवे जर्जर, राहत-बचाव तेज़
-
UP TGT Exam Date 2025 OUT: कब होंगे यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम? पूरी जानकारी यहां