UP TGT Exam Date 2025 OUT: कब होंगे यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम? पूरी जानकारी यहां

UPTGT Exam Date 2025

UP TGT Exam Date 2025 OUT: यदि आपका भी सपना है उत्तर प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक बनने का है तो अब आपके पास एक सुनहरा मौका है. मेहनत और सही रणनीति के साथ आप इस परीक्षा को पास करके एक सुरक्षित और प्रतिष्ठित करियर बना सकते हैं. यूपी टीजीटी परीक्षा की नई तारीखें को घोषित कर दी गई हैं. यहां UP TGT PGT Exam Date 2025 OUT के बारे में देखें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP TGT Exam Date 2025 OUT: नई तारीखें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) के द्वारा 1 अगस्त 2025 को UP TGT और PGT परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की है. इससे पहले दो बार ये परीक्षाएं टाल टाल दी गयी थी, किन्तु अब अंतिम शेड्यूल जारी हो गया है.

पदपरीक्षा तिथि
PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर)15 और 16 अक्टूबर 2025
TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)18 और 19 दिसंबर 2025

UP TGT PGT Exam Date 2025 OUT: कितनी होंगी वैकेंसी?

इस भर्ती में कुल 3539 TGT और 624 PGT पदों को भरा जाएगा. ये सभी पद उत्तर प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में हैं.

UP TGT PGT Exam Date 2025 OUT: परीक्षा पैटर्न

  • UP TGT Exam Pattern
  • मोड: ऑफलाइन
  • प्रश्नों की संख्या: 125
  • समय: 2 घंटे
  • कुल अंक: 500
  • प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective)
UP TGT Exam Date 2025 OUT

 

  • UP PGT Exam Pattern
  • मोड: ऑफलाइन
  • प्रश्नों की संख्या: 125
  • समय: 2 घंटे
  • कुल अंक: 425
  • प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective)

इसे भी पढ़े-

UP TGT PGT Exam Date 2025 OUT: आधिकारिक नोटिस कहां देखें?

इस परीक्षा से जुड़ी हुई पूरी जानकारी और आधिकारिक नोटिस www.upsessb.org वेबसाइट पर जारी किया गया है. यहां से आप परीक्षा तिथि, सिलेबस, और एडमिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.