Jawa 42 यह एक ऐसी बाइक है जिसका लुक अन्य सभी बाइको से इसे अलग करती है इसका रेट्रो क्लासिक डिजाइन आज के मॉडल टेक्नोलॉजी के साथ जुड़कर एक अलग ही लुक देखने को मिलता है यह 6 रंगों में आने वाली और किफायती एक बेहतरीन बाइक है चलिए आपको इनके फीचर्स के बारे में थोड़ी जानकारी जानकारी देते है।
Jawa 42 का रेट्रो क्लासिक डिजाइन इसे भीड़ में अन्य बाइको से अलग दिखता है इस बाइक में राउंड हेडलैम्प, बार-एंड मिरर, चौड़ा फ्यूल टैंक और पुरानी जावा बाइक जैसी सिल्वर स्ट्रिप्स भी दिया गया है जो इसे और भी खास बनाती है इसमें आपको कुल 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे जो ग्राहक के पसंद के अनुसार ही बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें:
- Tesla Model Y: अब भारत में भी लॉन्च हुआ टेस्ला, जानें क्या है खासियत और कीमत
- Gold Price Update: सोने की कीमत में फिर से उछाल, जानिए 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के ताज़ा रेट
- Dates for helth: स्वास्थ्य का खजाना, खजूर खाने के 10 चौंकाने वाले फायदे!
- 8000mAh Battery Wala Powerhouse – Redmi Turbo 4 Pro!
- How To Grow Corn Plant मानसून के मौसम का उठाएं फायदा, जानिए मक्का लगाने का आसान तरीका
कम खर्चे में ज्यादा मजा
यदि बात करें इसके इंजन की तो jawa 42 में 294.72cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन भी दिया गया है जो इसको 27.32Ps की पावर और 26.84 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की इंजन में कुल 6 गियर बॉक्स के साथ मार्केट में लाया गया जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग का भी अनुभव करता है इस बाइक की परफॉर्मेंस शहरों और ट्रैफिक भरी सड़कों से लेकर हाइवे तक साफ और लंबी सड़कों पर भी अच्छा प्रदर्शन देती है
यदि माइलेज की बात की जाए तो यह 35 से 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आपको देगी या एक्रॉस बाइक होने से बात भी बहुत अच्छी मानी जा रही है इसकी टॉप स्पीड 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है जो राइटिंग के शौकीन हैं उनके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस भी है
इसे भी पढ़े- Tata Harrier EV Vs Mahindra XEV 9e: इलेक्ट्रिक SUV का असली बाज़ीगर कौन?
Jawa 42 मॉडर्न जमाने की टेक्नोलॉजी से लैस
यदि इसके मॉडर्न फीचर की ओर ध्यान दें तो जो इसे पुरानी जवा बाइक से काफी अलग बनाती है इसके डिजिटल अनलन इंप्रूवमेंट क्लस्टर इलेक्ट्रिक स्टार्ट एलइडी तैल लाइट और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ अन्य फीचर्स भी प्रदान किए गए हैं जो बाइक पर बैठने वाले भी सुरक्षा को मजबूत बनाते हैं साथ ही इसमें 12 चैनल एब्स भी प्रदान किया गया जो ब्रेकिंग के समय आपको अच्छा कंट्रोल बनाने में मदद देती है।

हर रास्ता आसान हर सफर आरामदायक
Jawa 42 बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और गैर में गैस सेमेस्टर क्वीन शॉर्ट अब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलता है यह खराब आज तो को भी बेहद आसान बना देती है ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में और रियल में टेस्ट किया ड्रम का ऑप्शन आपको देखने को मिलता है

यह एक राइटर फ्रेंडली बाइक भी है जो यात्रा को बेहद आसान एवं आरामदायक बनता है इसकी सेटिंग पोजीशन भी बेहद आरामदायक सीधी और संतुलित है जिससे पीठ पर दबाव भी नहीं पड़ता और आप बिना थकान के अपना सफर आसानी से पूरा कर सकते हैं।
कीमत में दम वेरिएंट में विकल्प
इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.98 लाख से आरंभ होती है और 2.30 लाख तक जाती है यह बाइक तो वेरिएंट्स के साथ आती है इसका पहला सिग्नल चैनल एबीसी और दूसरा डुएल चैनल एबीसी इसके दोनों ही वेरिएंट अपने सेगमेंट में अच्छा परफॉर्म करती है
यदि आप एक ऐसी बात देखना चाहते हैं जो रेट्रो हो लेकिन अंदर से पूरी तरह मॉडर्न फीचर और आधुनिक तकनीक से लेस हो तो आप Jawa 42 की तरफ अपनी नजर घूम सकते हैं यह बाइक उन लोगों के लिए अच्छी है जो क्लासिक बाईक्स के दीवाने हैं किंतु आज के टाइम पर परफॉर्मेंस सेफ्टी और फीचर भी चाहिए होता है इस बाइक को खरीदने से पूर्व इस पर विचार अवश्य करें।