JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 2 रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू जाने मुख्य तिथियां

JEECUP Counselling 2025: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी) ने उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीजेईई) पॉलिटेक्निक काउंसलिंग राउंड 2 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज 9 जुलाई से शुरू कर दी है।
JEECUP Counselling 2025

JEECUP Counselling 2025: JEECUP Counselling क्या होता है: JEECUP Counselling एक ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया है जिसमें JEECUP परीक्षा के बाद छात्रों को पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पाठ्यक्रम (जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल आदि) कॉलेज में मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ये प्रक्रिया उम्मीदवारों की रैंक और चॉइस फिलिंग के आधार पर होती है। इसके 3 राउंड होते हैं जिसका पहला राउंड 8 जुलाई 2025 को पूरा हो चुका है। JEECUP ने दूसरे राउंड में प्रवेश और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू कर दी है। अभ्यर्थी jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपनी पात्रता के अनुसार इंजीनियरिंग या अन्य पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं। JEECUP की Counselling फीस ₹250 या सीट कन्फर्म करने की फीस ₹3000 है।

JEECUP दूसरे राउंड में काउंसलिंग कैसे होगी?:

1. अगर उम्मीदवार ने first round में भाग लिया था और सीट मिली थी पर उसने सीट फ्लोट की थी।
2. यदि उम्मीदवार को सीट नहीं मिली तो ही वह उम्मीदवार JEECUP second round के काउंसलिंग में भाग ले सकते है
3. यदि उम्मीदवार ने first round में प्रतिभाग नहीं कर पाया है तो वह कैंडिडेट भी second round काउंसलिंग के लिए एलिजिबल है।

इसे भी पढ़े- यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

JEECUP Counselling 2025 के चरण:

  1. यदि आप भी जेईईसीयूपी काउंसलिंग करना चाहते है  तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
  2.  कैंडिडेट एक्टिविटी बोर्ड में जाकर JEECUP Counselling के लिए round 2 Choice Filling पर क्लिक करें।
  3. .अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  4. Choice Filling के विकल्प पर क्लिक करें और अपने ग्रुप के अनुसार कॉलेज या ब्रांच का चयन करें।
  5. चॉइस फिलिंग के बाद उसको लॉक करें।
  6. उसके बाद सीट आवंटन परिणाम (seat allotment result) का इंतजार करें, सिस्टम आपकी पसंद या रैंक के आधार पर सीट अलॉट करेगा।
  7. सीट मिलने के बाद ₹3250 का भुगतान करके और अपनी सीट कन्फर्म करें।
  8. जो सीट आपको मिली है अगर आपको पसंद है तो आप उसे फ्रीज करके सीट कन्फर्म करा सकते हैं, या आपको उससे बेहतर सीट चाहिए तो फ्लोट करके अगले राउंड का इंतजार करें।
  9. जो कॉलेज आपको अलॉट हुआ है वहां जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराएं और उस कॉलेज में एडमिशन लें।

जेईईसीयूपी काउंसलिंग की महत्वपूर्ण तिथियाँ:

 Round-02

  1. दूसरे राउंड की सीट भरना (या उत्तर प्रदेश राज्य के योग्य उम्मीदवार) – 09/07/2025 से 11/07/2025 तक।
  2. दूसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम – 12/07/2025।
  3. सभी उम्मीदवारों के लिए विकल्प चयन पर दूसरे राउंड का ऑनलाइन फ्रीज/फ्लो और उनके लॉगिन के माध्यम से सुरक्षा राशि + परामर्श शुल्क जमा करना (ऑनलाइन) – 13/07/2025 से 15/07/2025 तक।
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए) – 14/07/2025 से 16/07/2025 (शाम 6:00 बजे तक)।
  5. दूसरे राउंड की प्रवेशित सीट वापसी – 17/07/2025।

Round-03

  1. तृतीय राउंड चॉइस फिलिंग (उत्तर प्रदेश राज्य के योग्य अभ्यर्थियों के लिए) – 18/07/2025 से 20/07/2025 तक।
  2. तृतीय राउंड सीट आवंटन – 21/07/2025।
  3. तृतीय राउंड सिक्योरिटी + काउंसलिंग शुल्क अपने लॉगिन (ऑनलाइन) के माध्यम से जमा करें। सभी अभ्यर्थी स्वतः फ्रीज हो जाएँगे – 22/07/2025 से 24/07/2025 तक।
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (केवल फ्रीज अभ्यर्थियों के लिए) – 22/07/2025 से 25/07/2025 (शाम 6:00 बजे तक)।
  5.  प्रथम से तृतीय राउंड प्रवेशित सीट वापसी – 26/07/2025।
  6. सत्र 2025-26 पॉलिटेक्निक की कक्षाएँ 01/08/2025 से शुरू होंगी।