Dates for helth: स्वास्थ्य का खजाना, खजूर खाने के 10 चौंकाने वाले फायदे!

Dates for helth: कहने को खजूर एक फल है लेकिन इसके अन्दर छिपा है सेहत का बेशकीमती खजाना ,यह प्राकृतिक मिठास से भरपूर ही नही बल्कि शरीर को ताकतवर बनाने वाला सुपर फ़ूड भी है।
Dates for helth

Dates for helth: कहने को खजूर एक फल है लेकिन इसके अन्दर छिपा है सेहत का बेशकीमती खजाना ,यह प्राकृतिक मिठास से भरपूर ही नही बल्कि शरीर को ताकतवर बनाने वाला सुपर फ़ूड भी है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जहाँ महंगे विटमिन्स और एनर्जी ड्रिंक्स कोई असर नही दिखाते वही खजूर प्राकृतिक रूप से शरीर की उर्जशक्ति को बढ़ता है और शरीर को ताकतवर बनता है । आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा में भी खजूर का उपयोग कई रोगों के इलाज में किया जाता है ,आईये जानते हैं कि खजूर हमारे स्वास्थ के लिए कितना लाभदायक है। 

खजूर का स्वास्थ में लाभ : (Dates for helth)

1. उर्जा का पावरहाउस

Dates for helth खजूर को प्राकृतिक ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है यह इंस्टेंट एनर्जी का स्त्रोत है ,खजूर में प्राकृतिक शुगर जिसमे [ ग्जोलूकोज फ्रक्टोज और सुक्रोज ] पाई जाती है ,जो शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान कर थकावट या कमजोरी को ठीक कैने में मदद करती है । 

Dates for helth
2. पाचन शक्ति को मजबूत बनता है

खजूर में उपस्थित भरपूर मात्र में फाइबर कब्ज से रहत दिलाता है और अंत को साफ़ रखता है। 

3. खून की कमी में लाभदायक

खजूर में भरपूर मात्र में उपस्थित आयरन जो शरीर में हिमोग्लोबिन को बढ़ता है,महिलाओ और बच्चो के लिए विशेष रूप से लाभदायक है । 

4.दिल की सेहत पर इसका प्रभाव

खजूर में उपस्थित पोटेशियम और मग्निशियम हार्ट को स्वास्थ रखने में बहुत मददगार है और साथ ही ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करने में मदद करता है। 

5.हड्डियों को मजबूत बनता है

खजूर में उपस्थित कैल्शियम मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और ओस्तियोपोसिस से बचाने में मदद करता है। 

6.दिमाग तेज करता है Dates for helth

खजूर में उपस्थित विभिन्न प्रकार के विटामिन्स पोषकतत्व जो मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ाते हैं ,और मेमोरी पॉवर शार्प करते हैं।

“खजूर का सेवन कैसे करें?-सही तरीका ,सही समय,सही मात्रा !”

Dates for helth: खजूर ऊर्जा से भरपूर होने के साथ साथ बहुत ही स्वादिष्ट फल है ,लेकिन क्या आपको पता है इसका सेवन करने का सही तरीका? क्आया यह औषधि की तरह कान करता है ? तो जानते हैं खजूर का सेवन करने का सही तरीकातरह ताकि हमे इसका पूरा लाभ मिल सके। 

  • सुबह खली पेट 4-5 खजूर खाना शरीर को प्रक्रितिक ऊर्जा से भर देता है ,और थकन मुक्त रखता है साथ ही मेटाबोलिज्म को भी बढ़ता है । 
  • खजूर में मौजूद प्राकृतिक शुगर मांसपेशियों को तुरंत ऊर्जा देने का कार्य करती है । 
  • चाय या काफी की जगह खजूर को स्नेक्स की तरह खा सकते हैं यह एक सेहत्मंत और ताकत देने वाला विकल्प है । 
  • 4-5 खजूर को गरम दूध में डालकर कुछ देर भीगा दें और फिर इसे पिए – यह हड्डियों और मांसपेशियों के लिए वरदान समान है । 
  • खजूर को रात भर पानी में भिगोकर सुबह सेवन करना पाचन के लिए लाभकारी होता है । 
  • खजूर को केले या बादाम के साथ पीसकर समुदी बना सकते हैं यह सभी के लिए बहुत हेल्थ्यी ड्रिंक है । 
  • खजूर को काजू बादाम अखरोट सभी द्र्यफ्रुट्स में मिलाकर लड्डू बना सकते हैं यह एक बहुत ही ऊर्जा देने वाला खासकर सर्दियों में । 
  • दैनिक मात्र में 4-6 खजूर पर्याप्त है । 
  • दय्ब्तिज रोगी डॉक्टर ऐ सलाह लेकर सिमित मात्र में लें । 
  • खजूर बहुत अधिक मात्र में लेने से वजन बढ़ सकता है । 

निष्कर्ष:(Dates for health)

प्राकृतिक फाइबर विटामिन और शर्करा शरीर को ऊर्जा देने के साथ पाचन क्रिया को भी सुधरता है खजूर हड्डियों को मजबूत बनता है दिल को स्वस्थ रखता है खजूर के सेवन से शरीर में कमजोरी दूर इसलिए अगर नियमित रूप से खजूर का सेवन किया जाए तो यह डेली आहार में जरूर शामिल करना चाहिए ।