Indian Air Force Agniveer Vayu 2025 भर्ती शुरू! जल्दी Apply करें!

Agnipath Yojana" के अंतर्गत शुरू की गई इस योजना में 17½ से 21 वर्ष के बीच के युवा—लड़के और लड़कियाँ—चार वर्षों तक वायुसेना में सेवा देकर ‘Agniveer Vayu’ बन सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके सम्पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गयी है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Indian Air Force Agniveer Vayu 2025

Indian Air Force Agniveer Vayu- भारतीय वायुसेना अग्निवीरवायु एक योजना है जो भारतीय वायु सेना द्वारा “Agnipath Scheme” के तहत 2022 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना में युवा लडके व लड़‌कियाँ दोनो वायुसेना में चार साल तक देश की सेवा कर सकते हैं, और “Agniveer Vayu” का दर्जा हासिल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारतीय वायुसेना ने “Agnipath Scheme” के under अग्निवीर वायु भारती 02/2026 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ऑफीशियल तौर पर खोल दी है। उम्मीदवार 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक agnipath vayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IAF Agriveer Vayu 2025 पात्रता मानदंड

Age limit

उम्मीदवार की आयु 17½ से 21 साल तक होनी चाहिए ; उम्मीदवार जन्म तिथि 2 जुलाई 2005 और 3 जनवरी 2009 के बीच जन्मा होना चाहिए।

Education Qualification

12th paas out with science stream अगर aapne 12वीं Science स्ट्रीम से की है और सभी subjects के marks मिलाकर 50% या उससे अधिक हैं और  English में 50% marks या इससे ज्यादा हैं तो आप इसके लिए apply कर सकते हैं।

अगर आपने 12वीं के बाद कोई इंजीनियरिंग diploma या कोई vocationalकुर्सी किया है तो भी आप इसके लिए apply कर सकते हैं।

12th pass out without science stream यदि आपने 12वीं science स्ट्रीम से ना करके किसी और stream से की है, और सभी subjects के marks मिलाकर 50% या इससे ज्यादा हैं और English में 50% या इससे ज्यादा marks हैं तो भी आप इसके लिए apply कर सकते हैं।

Medical standards:

Height

लड़को के लिए न्यूनतम हाइट 152 cms है, लडकियों के लिए भी न्यूनतम हाइट 152 cms रखी गई है। जबकि uttrakhand अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 147 cms ,और Lakshadweep के अभ्यार्थीयों के लिए न्यूनतम हाइट 150 cms रखी गई है।

Weight

वजन IAF के लिए लागू height और Age के अनुपात में होना चाहिए।

Chest

Male candidates के लिए चेस्ट न्यूनतम 77 cms होनी चाहिए।

Hearing

उम्मीदवार की सुनने की शक्ति normal होनी चाहिए, व 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाहट सुनने में सक्षम होना चाहिए।

Dental

Healthy मसूडे, अच्छो दाँत और न्यूनतम 14 dental points होने चाहिए ।

Body Tattoo

शरीर पर किसी भी प्रकार का tattoo नहीं होना चाहिए अन्यथा आप reject कर दिये जाओगे।

इसे भी पढ़े- HPCL ने वर्ष 2025 में 435 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

Indian Air Force Agniveer Vayu Written Exam Pattern:-

For Science Stream students

Subjects

Questions Time

English

20

 

Mathematics

25

 

Physics

25

 
Total 70

60 Min

For other streams students

Subjects

Questions Time

English

20

 

Reasoning & General Awareness

30

 
Total 50

45 Min

Marking Scheme

प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -0.25 अंक दिया जाएगा।

Physical Fithess Test (PFT)

लडकियों के लिए

लड़कियों को 8 min में 1.6km(1600m) की दौड पूरी करनी होगी। 20 squats,10 sit-ups और 10 push-ups लगाने होंगे।

लडको के लिए

लड़को को 1.6km(1600m) की दौड 6 min 30sec में पूरी करनी होगी। 20 squats, 10 sit-ups, 10 push ups लगाने होंगे।

IAF Agniveer Vayu 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

IAF Agniveer Vayu 2025
  • अपने मोबाइल नंबर व ईमेलआईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी login करें और “Intake 02/2026” को select करें।
  • फॉर्म को fill करें।
  • 550 रुपये पे करें।
  • अपना फॉर्म submit करें और confirmation पेज को डाउनलोड करें।

यह exam CBT mode में होगा, इसका प्रवेश पत्र परीक्षा से 2- 3 दिन पहले मुख्य वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।