Marigold Farming 2025: बरसात में करें गेंदे की खेती और पाएं शानदार मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी

Marigold Farming

Marigold Farming 2025: भारत के लोग खेती को केवल अनाज, फल और सब्जियों तक सीमित नहीं रखा गया है। अब बहुत से किसान फूलों की खेती की ओर भी अपना ध्यान देने लगे हैं। फूलों की खेती से किसान भाई अच्छी कमाई कर सकते है और फूलों की खेती में देखभाल की आवश्यकता कम होती है। इनमें Marigold Farming यानी गेंदे के फूल की खेती बेहद पसंद की जाती है क्योंकि यह फूल पूजा, सजावट, धार्मिक कार्यक्रमों एवं अन्य समारोहों में हमेशा मांग में रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गेंदे के फूल की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी खेती पूरे वर्ष की जा सकती है, लेकिन यदि आप इसकी खेती बरसात के मौसम में करते है तो  इसकी बढ़वार और उत्पादन बेहतर होता है। इसलिए बहुत से किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ गेंदे के फूल की खेती को आय का जरिया बना रहे हैं।

Marigold Farming की विशेषता क्या है?

Marigold Farming उन लोगो के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है जो कम लागत में ज्यादा मुनफा बनाना चाहते है यह फूल जल्दी विकसित हो जाता है, और इसे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है और बाजार में इसकी डिमांड भी हमेशा बनी रहती है।

फ्रेंच मैरीगोल्ड डुरंगो मिक्स यह एक गेंदे की खास किस्म है यह अपने रंगीन होने के कारण लोगो को काफी पसंद भी आता है । इसकी खेती बेहद आसान है और आप इससे अच्छी खासी आमदनी भी कमा सकते है ।

Marigold Farming के लिए सही समय और जलवायु

Marigold Farming के लिए सबसे अच्छा समय बरसात का मौसम यानी जून से अगस्त के बीच का महीना होता है । इस समय मिट्टी में नमी रहती है जिससे पौधों की जड़ें जल्दी से विकसित होती हैं और फूल जल्दी लगते हैं।

गेंदे की खेती के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां  पर सूर्य का प्रकाश पर्याप्त मात्रा में मिले। हल्की दोमट मिट्टी हो जिसमें जल निकासी का अच्छी व्यवस्था होना भी आवश्यक है, वह Marigold Farming के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।

Marigold Farming के लिए कहां से खरीदें पौधे

यदि आप Marigold Farming शुरू करना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) की वेबसाइट पर जाकर आपको फ्रेंच मैरीगोल्ड डुरंगो मिक्स के पौधे बहुत ही सस्ते में मिल जाएंगे। NSC की वेबसाइट पर जाकर आप 50 पौधों का पैकेट मात्र ₹84 में ले सकते है।

इसे आप घर बैठे ऑनलाइन भी मांगा सकते है और बिना किसी के मदद के आप Marigold Farming कर सकते है ।

इसे भी पढ़े- सोते हुए एक लाख महीना कमाने के 12 तरीके

गमले में Marigold Farming कैसे करें

यदि आपके पास खेत नहीं है फिर भी आप गेंदे के फूल की खेती कर सकते है इसके लिए आपको एक अच्छा सा गमला लेना होगा जिसमे पानी निकलने का रास्ता हो। उस गमले को उपजाऊ मिट्टी भरें और उसमें बीज डालकर हल्की मिट्टी से ढंक दें।

बीज बोने के पश्चात थोड़ा पानी दें और फिर इसे धूप में रखें। हर दिन थोड़ा पानी देते रहें। आपको 3 महीने में फूल देखने लगेंगे। इसे घर की बालकनी या छत पर भी लगा सकते है।

खेतों में Marigold Farming कैसे करें

यदि आप बड़े स्तर पर Marigold Farming करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले खेत की गहरी जुताई करें और उसमें सड़ी हुई गोबर की खाद को अच्छे से मिलाएं। उसके बाद खेत को समतल करें और उचित दुरी का ध्यान देते हुए पौधे को लगाए।

सप्ताह में एक बार सिंचाई जरूर करें और समय-समय पर निराई-गुड़ाई भी करते रहें। रोगों से बचाने हेतु जैविक कीटनाशकों का भी प्रयोग करें। यदि पौधों की सही से देखभाल की जाए तो एक हेक्टेयर से कुल 10 से 15 क्विंटल फूलों का उत्पादन किया जाना संभव है।

Marigold Farming से कमाई कितनी हो सकती है?

Marigold Farming का यह फायदा है कि इसमें निवेश कम होता है और रिटर्न अच्छा मिलता है। यदि आप एक हेक्टेयर जमीन पर गेंदे की खेती करते है तो लगभग ₹20,000 से ₹25,000 का खर्च आता है, लेकिन इससे ₹80,000 से ₹1,00,000 तक की कमाई की जा सकती है।

यदि आपका संपर्क सीधे स्थानीय मंडियों, मंदिरों या फूल मंडियों से है तो आप बिना किसी बिचौलिए के मदद के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप फूलों को सजावट के लिए भी होटलों, आयोजनों और फंक्शन हॉल में भी बेच सकते है।